तहतक न्यूज/रायगढ़।
आधुनिकता के दौर में मानव समाज पर नशा इतना हावी हो गया है कि मामूली विवाद पर लोग आवेश में आकर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं और न चाहते हुए भी हत्या जैसी घटना को अंजाम दे देते हैं। नशा और क्रोध जब तक शांत होता है तब तक किसी की जान चली गयी होती है। कल ऐसा ही कुछ वाकया कोतरा रोड थाना अंतर्गत ग्राम पतरा पाली में घटित हुआ। शराब के नशे में चूर राम उरांव साधारण विवाद पर इतना उग्र हो गया कि दिलेश्वर उरांव के सिर पर गैंती वार कर दिया जिससे मौके पर ही दिलेश्वर की मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही कोतरा रोड पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची और मौका मुआयना पश्चात् त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राम उरांव पिता समय लाल उरांव उम्र 28 वर्ष और उसके सहयोगी लक्ष्मी प्रसाद उरांव पिता लोधा राम उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल अनुभवी दिशानिर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के सटीक मार्गदर्शन में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने अपनी बेहतरीन सूझबूझ का परिचय देते हुए अल्प समय में ही आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की इस शानदार सफलता में प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक संदीप कौशिक, संजय केरकेट्टा, टिकेश्वर यादव, चंदेश पांडे तथा राजेश पांडे की अहम् भूमिका रही।
हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment