
तहतक न्यूज/रायगढ़।
जिले में शहर सरकार के बाद अब पंचायतों में ग्राम सरकार की हलचलें गति पकड़ने लगी है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत लाखा में भी सार्वजनिक हित के कार्य शुरू हो चुके हैं। 1 मई मजदूर दिवस को साप्ताहिक बाजार का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।

बता दें कि लाखा पंचायत पुनर्वास ग्राम है यहाँ केलो परियोजना के तरफ से एक आदर्श ग्राम की तरह लगभग 70 एकड़ के क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त बसाहट दिया गया है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहाँ स्कूल, पंचायत भवन के अलावा उप-स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी के लिए भी भवन बनाये गये हैं, लेकिन विगत दस वर्षों से यह ग्राम स्थानीय प्रशासन की लापरवाही व उपेक्षा का शिकार होता रहा है। काफी लंबे अरसे बाद इस बार पंचायत चुनाव में सामान्य सीट होने से यहाँ विकास के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित सरपंच इंद्र कुमार पंडा युवा और पेशे से वकील हैं, यही कारण है कि गाँव में विकास का दौर देखने को मिल रहा है। पद सँभालते ही उन्होंने सर्व प्रथम बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया और अब गाँव में प्रति सप्ताह गुरुवार को गाँव के अलावा क्षेत्र वासियों को हाट-बाजार करने का अवसर मिलेगा।
बात तह तक की करें तो जिला मुख्यालय से नजदीक होते हुए भी इस गाँव में आज तक न तो कोई बड़ा अधिकारी आया है और न ही कोई बड़ा नेता, लेकिन अब ग्राम वासियों की उम्मीद बढ़ी है। बिजली, पानी, हाट-बाजार के बाद अब स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और रोजगार पर भी विचार मंथन हो तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहने को कोई रोक नहीं सकता।
बाजार के लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया,जिला पंचायत सदस्य व उद्योग एवं सहकारी सभापति गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रायगढ़ रामश्याम डनसेना, जनपद सदस्य श्रीमती फूलमती धनवार सरपंच इंद्र कुमार पंडा, भाजपा नेत्री चमेली सिदार, प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश अग्रवाल, सरोज गुप्ता सहित गाँव के बड़े-बुजुर्गों की गरिमामय उपस्थिति रही, वहीं बाजार में खरीददारों की बड़ी भीड़ देखने को मिली।
