रायगढ़। अयोध्या में जब से प्रभु श्रीराम विराजे हैं तब से पुरे देश में श्रद्धा व भक्ति की गंगा बह रही है। राम जन्मोत्सव के पश्चात् अब हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जी की पूजा अर्चना व भंडारे शहर ही नहीं अपितु वनांचल क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।
रायगढ़ शहर से लगभग 20 किमी दूर ग्राम देलारी के समीप प्राकृतिक वातावरण से भरपूर हरीभरी पहाड़ी के तलहटी में स्थित लक्षमण धारा आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया। पैंतीस साल पुराने इस आश्रम के संस्थापक बाल ब्रह्मचारी बाबा गोपाल चरण दास जी के सान्निध्य में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और प्राचीन विधि विधान से हवन किया गया। इस पुण्य अवसर पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रही। हवन पश्चात् प्रसाद स्वरुप खीर, पूड़ी, दाल भात व सब्जी भंडारे में परोसे गये। पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध यहाँ का प्रसाद भले ही सादगी पूर्ण बनता है किन्तु स्वादिस्ट इतना कि ऐसा भोजन आपको कहीं नहीं मिलेगा। अन्नपूर्णा सिद्धि प्राप्त इस आश्रम में अन्न का भंडार कभी कम नहीं पड़ता। रामायण कालीन वातावरण का अनुभव कराते इस आश्रम में जंगली जड़ी बूटीयों द्वारा असाध्य रोगों का भी सफल उपचार किया जाता है।
यहाँ बरसती है हनुमान जी की विशेष कृपा
Leave a comment
Leave a comment