“पत्रकार” जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। देश की खातिर जनता के लिए, समाज के लिए एक पत्रकार ही होता है जो हमेशा लड़ता है। परन्तु कलम और कैमरे की ताकत पर लड़ने वाले पत्रकार के ऊपर जब कोई मुसीबत आती है तो कोई सहारा नजर नहीं आता। ऐसे बुरे वक्त में एक मात्र संगठन ही होता है जो काम आता है। प्रदेश में पत्रकारों के ऐसे कई संगठन हैं जिनमें एक ‘पत्रकार महासंघ छ्ग’ है जो अपने नीति नियमों व एकता के बल पर पूरे छत्तीसगढ़ में तेजी से आकार लेता विस्तारित हो रहा है। इस संगठन की महत्ता को देखते हुए इसे और सुदृढ़ बनाने तथा प्रदेश की राजधानी रायपुर जिले को एक जुट करने बड़ी संख्या में रायपुर के पत्रकार शामिल हुए। सभी ने एकमत से प्रस्ताव रखा जिसमें जिलाध्यक्ष की बागडोर पंकजदास जी को तथा जिला महासचिव की जिम्मेदारी दुलारे अंसारी जी को सौंपी गयी। पत्रकार महासंघ छ्ग के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव जी सहित उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई और शुभकामनायें दीं। मिडिया जगत से जुड़े मैदानी स्तर के सभी शहरी/ग्रामीण मिडियाकर्मियों की सुरक्षा,अधिकार तथा उनके हितों के लिए संकल्पित इस संघ का विस्तार तेजी से हो रहा है और पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि आनेवाले समय में यह संघ एक सशक्त और मजबूत संगठन के रूप में उभर कर सामने आएगा।