रायगढ़। इक्कीसवीं सदी के युग में आज इंसान आधुनिक जीवनशैली की ओर जितना तेज गति से अग्रसर हो रहा है उतनी ही तेजी से भारतीय संस्कृति, परम्पराएं, धर्मकर्म और आस्था के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। अभी हाल ही में राम जन्मोत्सव का ऐतिहासिक पर्व देखने को मिला था और अब श्रीराम के परम भक्त महावीर हनुमान के जन्मोत्सव की जोरदार तैयारियाँ चल रही है। इस क्रम में रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग में अठारह नाला के समीप स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए हिन्दू युवा संगठन (भारत) द्वारा बैठक आहूत की गयी। 23 अप्रैल अर्थात् चैत्र मास के पूर्णिमा के दिन हनुमान प्रकटोत्सव के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गयी जिसमें पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं को खीर बूँदी का प्रसाद व ठंडा शरबत बाँटने का निर्णय लिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष चितरंजनसिंह की अध्यक्षता में हुए इस मीटिंग में रूपानाधाम प्लांट से आए बी. एन. पांडे, सुजीत गिरी, सुनील सिंह,रणजीत सिंह,जूट मिल से आए मनीष सिंह बिहारी बाबू, दीपक माझी, लोकेश सिंह, प्रताप भाई ,विकास यादव योगिता मिश्रा,सूरज बरनवाल और राशिद भाई विशेष रूप से मौजूद रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में सूरज बरनवाल और राशिद भाई को सर्व सम्मति से चुना गया। बैठक में उपस्थित सभी जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने तन, मन, और धन से सहयोग करने की बात कही।