रायगढ़। हिन्दुओं के महापर्व चैत्र नवरात्रि महोत्सव पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में ग्राम तराईमाल स्थित बंजारीधाम में बंजारों की अधिष्ठात्रि देवी माँ बंजारी के मंदिर में नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिन्दी नववर्ष के प्रथम दिवस से आरम्भ हुए नवरात्रि के छठवें दिवस महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मत्था टेकने बंजारी धाम पहुँची। चुनाव के मद्देनज़र अपने प्रभार क्षेत्र रायगढ़ लोकसभा के प्रवास के दौरान भाजपा परिवार सहित माता के दरबार में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पूजन पश्चात् मनोकामना ज्योति कलश के दीपगृह की परिक्रमा कर बाल उद्यान व भारत मानचित्र के आकार में बने जलाशय का अवलोकन किया और जलाशय में अठखेलियाँ करती मछलियों को गुंथे आटे खिलाये। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, शोभा शर्मा, शीला तिवारी सहित बंजारीधाम समिति के पंचराम मालाकार, घनश्याम मालाकार, पितरू मालाकार, गोपाल मालाकार तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में स्थित बंजारीधाम से जो भी गुजरता है माँ के चरणों में शीश झुकाकर आगे बढ़ता है और उसकी यात्रा जरूर सफल होती है। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी श्रद्धालु यहाँ फरियाद लेकर आते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।
माँ बंजारी के दरबार पहुँची भाजपा मंत्री
Leave a comment
Leave a comment