💥आरटीआई में मांगी गयी जानकारी से हुआ बड़ा खुलासा…!
💥सीएसआर मद की राशि में गलत एंट्री दिखाकर करोड़ों के वारे-न्यारे…?
तहतक न्यूज/रविवार/18 अगस्त 2024/रायगढ़।
सूचना के अधिकार के तहत निकाली गयी सीएसआर मद की जानकारी में एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है जिसमें करोड़ों के घोटाले की बू आ रही है। खबर है कि पर्यावरण मित्र एवं जनसेवी बजरंग अग्रवाल ने जिले में स्थापित उद्योगों के द्वारा सीएसआर राशि में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के पूँजीपथरा (तराईमाल) स्थित सिंघल इंटरप्राइजेज के द्वारा वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक की सीएसआर मद की राशि में गलत एंट्री दिखाकर करोड़ों रुपयों की हेराफेरी की गयी है। सिंघल इंटरप्राइजेज रायगढ़ के द्वारा गार्गी एजुकेशन फाऊंडेशन रायपुर को 2019 से 23 तक 10 लाख, 20 लाख व 50 लाख रुपए देकर 2 करोड रुपए का खर्च दिखाया गया है जबकि सीएसआर के नियमानुसार यह पूरी राशि रायगढ़ जिले में ही खर्च होनी चाहिए थी। इसके अलावा सिंघल इंटरप्राइजेज के द्वारा अपने ही नाम का सिंघल वेलफेयर फंड नाम की एक संस्था रायपुर में बनाकर उसको दो करोड़ रूपया देना दिखाया है किंतु यह नहीं मालूम कि इस संस्था ने यह पैसा किस कार्य के लिए खर्च किया। यह राशि रायपुर में खर्च हुई या रायगढ़ में ? इस सवाल का भी कोई जवाब नहीं। आरटीआई एक्टिविस्ट बजरंग अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि सिंघल इंटरप्राइजेज की सीएसआर की राशि 2019 से 31 मार्च 2024 तक की पूरी जांच की जावे क्योंकि जो हिसाब दिया है उसमें नगदी में भी दो-दो लाख व 5 लाख रुपए की कई फर्जी एंट्री कर रखी है। इस प्रकार की फर्जीवाड़े को देखते हुए अंदेशा है कि सभी उद्योगों ने सीएसआर की राशि में करोड़ों का घपला कर रखा है अतः उद्योगवार सीएसआर की राशि का पिछले 5 साल के पूरे रिकॉर्ड की जांच की जावे और उसका पर्दाफाश कर फर्जी एंट्री दिखाने के नाम पर एफआईआर दर्ज कर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करवाने का कष्ट करें।
उपरोक्त गंभीर शिकायत के सम्बन्ध में तह तक की जो तथ्य सामने आ रही है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की कपोल कल्पित बड़ी-बड़ी बातें करने वाले औद्योगिक घरानों की कथनी और करनी में कितना फर्क है? प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार और घोटाले की गोद में बैठे ये धनकुबेर जहाँ शासन को धोखा दे रहे हैं तो वहीं इनको शरण देने वाली रायगढ़ जिले की जनता के हक में ये डाका डाल रहे हैं।