रायगढ़। हिन्दी नववर्ष विक्रम संवत 2081 के आगमन तथा बासंतीय नवरात्रि के प्रथम दिन के शुभ अवसर पर हिन्दी समाचार पोर्टल “तहतक” का शुभ आरम्भ हुआ।जिला मुख्यालय रायगढ़ से अठारह किमी. दूर ग्राम देलारी के समीप हरेभरे वन से आच्छादित खूबसूरत पहाड़ी की गोद में स्थित आश्रम में बाल ब्रह्मचारी बाबा गोपालचरण दास जी के कर कमलों द्वारा शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ। बिना किसी तामझाम और प्रदर्शन के बेहद ही सादगी पूर्ण ढंग से हुए इस कार्यक्रम में बाबा ने तहतक न्यूज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आशीर्वाचन में कहा कि यह अपने नाम के अनुरूप कार्य करे और सच की राह पर चल कर जनहित व देशहित में कार्य कर रायगढ़ का नाम रोशन करे।