तहतक न्यूज/बालोद।
स्कूल और कालेजों में मारपीट की घटना में अक्सर लड़के या लड़कों के दो गुटों के बीच देखने-सुनने को मिलती है लेकिन अब लड़कियाँ भी हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिये हैं। हम बात कर रहे हैं एक शासकीय कॉलेज की जहाँ किसी बात को लेकर छात्राओं के दो गुट आपस में भीड़ गये और इनके हाथापायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना घनश्याम सिंह गुप्त कॉलेज बालोद में पढ़ने वाली छात्राओं के दो पक्षों के बीच हुई। खबर मिल रही है कि पुलिस ने छात्राओं को हिरासत में ले लिया है और थाने लेकर गई है।
घटना के तह तक की बात करें तो छात्राओं द्वारा इस तरह आपस में एक दूसरे के बाल खींच कर लात घूँसों का इस्तेमाल करते हुए अपना दबदबा कायम करने की कोशिश करना बेहद ही चिन्ताजनक बात है। अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने कॉलेज भेजते हैं न कि गुंडागर्दी करने। ये कितनी शर्मनाक बात है कि ये बेटियां थाने की दहलीज ही नहीं हवालात के नजदीक नजर आ रही हैं और माता-पिता वहाँ नजरें झुकाये शर्मिंदगी का अहसास करने को बेबस हैं। शिक्षा के मंदिर को द्वन्द का अखाड़ा बनाये जाने की इस घटना से कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही पर भी अनेकों सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस और कॉलेज प्रबंधन क्या कुछ कार्यवाही करती है?