तहतक न्यूज/गुरुवार/12 सितम्बर 2024/मुंगेली। आम जनता को कोई भी शासकीय कार्य कराने हों तो बिना रिश्वत दिये समय पर कोई काम नहीं होता। दफ्तरों के बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ माजरा मुंगेली तहसील कार्यालय में चल रहा है। यहाँ नकल शाखा में पदस्थ मनोज साहू सहायक ग्रेड-2 के खिलाफ रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत की गयी है। तहसील के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के बैहाकापा निवासी किसान प्यारे लाल ने कलेक्टर को दिये शिकायत में बताया है कि नकल शाखा के बाबू मनोज साहू (सहायक ग्रेड 2) ने मुझसे नकल हेतु रसीद कटाने के लिए 500 रुपये की मांग की, इस पर मैने कहा कि नकल के लिए तो 20 रुपये का शुल्क निर्धारित है, तब नकल शाखा के बाबू ने कहा कि 500 रुपये लगता है…और पैसे वापस किये. इसके बाद मैंने जब 50 रुपए दिये तो नकल शाखा के बाबू ने रख लिए और कहा कि जब नकल लेने आओगे तो 500 रुपये और लगेंगे।
शिकायत कर्ता किसान ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकार्डिंग भी शिकायत पत्र के साथ कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है और आरोपी बाबू मनोज साहू को प्रतिलिपि शाखा से हटाने और निलंबित करने की मांग की है।