तहतक न्यूज/पुसौर।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विकासखंड पुसौर जिला रायगढ़ अंतर्गत संकुल केंद्र छपोरा के शासकीय माध्यमिक शाला छपोरा में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा 2024 – 25 हेतु एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षाआठवीं के पात्र छात्र-छात्राओं हेतु NMMSE राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा होती है जिसमें परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वीं से कक्षा 12वीं तक प्रति माह ₹1000 की अतिरिक्त छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाती है इस प्रतियोगी परीक्षा की आवश्यक तैयारी हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल के मार्गदर्शन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बीईओ दिनेश पटेल ने कार्यशाला की शुरुआत उपस्थित सभी शिक्षकों पालकों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित शिक्षकों को किस तरह फार्म भरना है कैसे तैयारी कराना चाहिए आदि जानकारी देते हुए अपने-अपने विद्यालय में प्रतिदिन अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर इस पर अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किए तथा सभी पालकों से आग्रह करते हुए बताया कि अपने बच्चों को अतिरिक्त समय देकर उनके अध्यापन कार्य में मदद करें, आपकी थोड़ी सी मेहनत बच्चों का भविष्य सुधार देगा तथा सभी बच्चों को किस तरह से परीक्षा की तैयारी करने से उत्तीर्ण हो सकते हैं इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए बच्चों को मार्गदर्शन करते हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर भी चर्चा करते हुए जानकारी दिया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए वर्तमान महामहिम की जीवन गाथा का उदाहरण देते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया साथ ही उपस्थित हायर सेकेंडरी स्कूल झलमला के प्राचार्य कांतानाथ तिवारी द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से बच्चों को परीक्षा के समय सरल सवालों को पहले तथा कठिन सवालों को बाद में हल करने का तरीका बताते हुए यह भी समझाया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी कितना जरूरी है साथ में उपस्थित सेवानिवृत्ति शिक्षक गोकुल प्रसाद पंडा ने मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले महान विभूति अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया उक्त कड़ी में दोनों शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खीर कुमारी डनसेना धनेश्वर प्रधान डीलेश्वर जयसवाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अच्छे पढ़ लिखकर अपने माता-पिता और गुरुजनों की नाम रोशन करने को कहा साथ में संकुल केंद्र छपोरा से NMMSE के प्रभारी शिक्षक विनय मोहन पटेल ,यशवंत गुप्ता और मोहरलाल चौहान द्वारा परीक्षा की तैयारी के बारे में बताते हुए मानसिक योग्यता, बौद्धिक क्षमता,वर्ग,घन,पाशा, वृत्त, सरल रेखा, आकृति की गिनती के साथ-साथ सामाजिक विज्ञान के महत्त्वपूर्ण ट्रिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तत्पश्चात संकुल प्राचार्य विजय साव जी द्वारा बुद्धि के तीन प्रकार के बारे में विस्तार से बताते हुए बच्चों को प्रोत्साहन के साथ आशीर्वाद दिया तथा उपस्थित सभी को आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम के अंत में संकुल केंद्र छपोरा से सत्र 2023- 24 में 7 बच्चों का चयन NMMSE छात्रवृति परीक्षा में हुआ था जिसको विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए बच्चों एवं संबंधित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल शैक्षिक समन्वयक मायाराम गुप्ता संकुल केंद्र छपोरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा, इस एकदिवसीय कार्यशाला में संकुल शैक्षिक समन्वयक अर्जुन कुमार पंडा, मनोज कुमार पंडा, मायाराम गुप्ता, मुरलीधर गुप्ता जी की उपस्थिति सराहनीय रही, साथ ही इस कार्यक्रम में माध्यमिक शाला छपोरा के प्रधान पाठक गंगाराम प्रधान के साथ अन्य 15 माध्यमिक शालाओं की प्रधान पाठक तथा 10 प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक के साथ प्रतियोगी परीक्षा के प्रभारी शिक्षक /शिक्षिकाओं के साथ-साथ सैकड़ो संख्या में बच्चों और पालकों की उपस्थिति इस कार्यशाला में रही ।
छपोरा में NMMSE की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Leave a comment
Leave a comment