तहतक न्यूज/गुरुवार/24 अक्टूबर 2024/गेरवानी।
रायगढ़ जिले में उद्योगों की जनसुनवाईयों का दौर जारी है। कंपनियों के स्थापना या विस्तार को लेकर पर्यावरणीय जनसुनवाई का आयोजन लगातार देखने को मिल रही है। इसी क्रम में 23 और 24 अक्टूबर को गेरवानी क्षेत्र में हुए लोकसुनवाई में जहाँ एन. आर. इस्पात को भारी विरोध का सामना करना पड़ा तो वहीं माँ काली एलायज को स्थानीय ग्रामीणों ने समर्थन में खुल कर आशीर्वाद दिया।
आपको बता दें कि एन. आर. इस्पात गेरवानी क्षेत्र में एक वृहद उद्योग की स्थापना करने जा रहा है जिसकी लोक सुनवाई बीते बुधवार 23 अक्टूबर को आयोजित की गयी थी। इस लोक सुनवाई के दौरान लोगों ने कंपनी के विरोध में जम कर नारे लगाये और लोक सुनवाई को स्थगित करने
पीठासीन अधिकारी से पूरजोर माँग की।
देखें एक्सक्लुसिव वीडियो —
इसके ठीक उलट आज 24 अक्टूबर को माँ काली एलायज की लोक सुनवाई हुई जिसमें स्थानीय निवासियों के अलावा आसपास के ग्राम लाखा, चिराईपानी, शिवपुरी, सराईपाली, तराईमाल आदि कई गावों से आये ग्रामीणों ने दिल खोल कर कंपनी के समर्थन में अपनी बात रखी। सुनवाई के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ई. आई. ए. रिपोर्ट की विश्वसनीयता लेकर कई सवाल खड़े करते हुए पीठासीन अधिकारी से जवाब मांगे ।
देखें झलकियाँ इस वीडियो में —