💥हिन्दू युवा संगठन भारत की पहल पर बनेगा भव्य मंदिर।
💥लोग खुले हाथों कर रहे दान, नहीं रहेगी धन की कमी। 💥गुजरने वाला जो भी यहाँ शीश झुकाता है, सफल होती है उसकी यात्रा।
तहतक न्यूज/उर्दना। रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग में उर्दना से थोड़ा आगे अठारह नाला के निकट केलो नदी के तट पर संकटमोचन हनुमान जी का एक छोटा सा प्राचीन मंदिर है। मुख्य मार्ग से लगे होने के कारण यहाँ से गुजरने वाला हर कोई राहगीर हनुमानजी के चरणों में अवश्य सिर नवाता है और रामभक्त हनुमान जी की कृपा से उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं तथा उसकी यात्रा सफल हो जाती है। यही कारण है कि इनके भक्तों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और लोग इस छोटे से मंदिर को एक बड़े और भव्य मंदिर के रूप में देखना चाह रहे हैं।
यहाँ बताना लाजिमी होगा कि हिन्दू युवा संगठन भारत
इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विगत कुछ महीनों से काफी प्रयासरत है। संगठन के प्रद्युम्न सिंह, चितरंजन सिंह सहित सभी श्रद्धालु गणों की लगातार बैठकें होती रहीं और आज उनका अथक प्रयास सफल हुआ। यहाँ विराजमान हनुमानजी की अन्तः प्रेरणा से जीवन दायिनी केलो नदी के पश्चिमी तट पर अठारह नाला के समीप पूर्व प्रतिष्ठित भक्त शिरोमणि श्री हनुमानजी महाराज के भव्य मंदिर का नवनिर्माण कार्य का शुभारम्भ हो चुका है और लोग अपनी सामर्थ्य अनुसार तन-मन-धन से सहयोग कर रहे हैं। निकट भविष्य में बहुत जल्द यहाँ एक सुन्दर और भव्य मंदिर के दर्शन होंगे जो कि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्रकृति के हरे-भरे खूबसूरत वादियों और केलो के कलकल के बीच स्थित यह देवालय जितना मनोरम व नयनाभिराम दृश्य उत्पन्न करेगा उतना ही मन को शांति एवं सकून भी प्रदान करेगा।