
तहतक न्यूज/सरिया-सारंगढ़,छत्तीसगढ़।
श्री श्री राधामाधव अखण्ड संकीर्तन आश्रम विश्वासपुर (सरिया) में श्री श्रीराधारानी जन्म महोत्सव तृतीय वर्ष राधा अष्टमी का तीन दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि श्री श्रीराधारानी जी का जन्म महोत्सव भाद्रपद मास के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इसी तारतम्य में श्री श्रीराधामाधव अखण्ड संकीर्तन आश्रम विश्वासपुर सरिया में धूमधाम के साथ श्री राधारानी जन्म महोत्सव तृतीय वर्ष मनाया गया। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में था। 30 अगस्त शनिवार को अधिवास रखा गया तथा 31अगस्त रविवार को दोपहर 12 बजे से श्री श्री राधारानी रानी जी का पंचामृत से अभिषेक, हल्दी लेपन एवं श्रृंगार किया गया और 01 सितम्बर सोमवार को सुबह 9 बजे से विराट नगर भ्रमण,108 खोल पूजा , दधीभांड भजन, महाप्रसाद सेवन एवं संकीर्तन भक्त विदाई किया गया। श्री राधारानी के इस भव्य जन्मोत्सव के अवसर पर रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल के संस्थापक एवं समाज सेवी डॉक्टर राजू अग्रवाल अपनी परिवार के साथ आश्रम में पूरे दिन कार्यक्रम में शामिल रहकर गुरु श्री नरसिंह दास जी महाराज का विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया।