तहतक न्यूज/रायगढ़।
छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिका संघ ने अपनी मांगों के सम्बन्ध में माँग पत्र के माध्यम से आज एक दिवसीय सामूहिक अवकाश में रहकर प्रत्येक जिला में धरना-रैली आयोजित कर अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपा।इसी क्रम में आज रायगढ़ में भी पूरे जिले से आयीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने हजारों की संख्या में एकत्रित हो कर, मिनी स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया और अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर डी. आर. मरकाम को सौंपा।
अपनी मांगों के सम्बन्ध में संघ की अध्यक्ष अनिता नायक ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि हमारी आठ मांगें हैं जिसमें नियमितीकरण, वेतन कार्यकर्त्ता को 21,000 रु. तथा सहायिकाओं को 17,800 रु. देने, सेवा निवृत्ति पश्चात पेंशन व ग्रेच्युटी, समूह बीमा योजना, अनुकम्पा नियुक्ति, महँगाई भत्ता, पदोन्नति तथा गैस सिलेंडर एवं चूल्हा की उपलब्धता जैसी मुख्य मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ध्यानाकर्षण हेतु ज्ञापन प्रेषित किया है।
संघ की महिलाओं की मांगों के संबंध में तहतक की बात करें तो कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मेहनत को देखते हुए उन्हें जो पारिश्रमिक मिलता है वह नगण्य है। आज बढ़ती महंगाई के दौर में ये आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान रहती हैं वहीं विभागीय कार्य के अतिरिक्त अन्य कई विभागों के कार्य भी सौंप दिये जाते हैं जिससे इनके मूल विभाग के कार्य ज्यादा प्रभावित होते हैं। घर परिवार के साथ-साथ अपने विभाग के कार्य के अलावा अन्य विभाग के कार्य भी बखूबी निभाती आ रहीं हैं, ऐसी स्थिति में इनकी जो मांगें हैं वो वास्तव में ध्यान देने योग्य है।
फिलहाल संघ को विश्वास है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महिलाओं तथा बच्चों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं और संघ की इस जायज माँग पर अवश्य ध्यान देंगे।