💥एलोवेरा की खेती कर रोजगार देने व 5% हर माह ब्याज देने का दिया झांसा।
💥200 लोगों से बटोरे आठ करोड़ और हो गये फरार
तहतक न्यूज/मंगलवार 24सितम्बर 2024/बिलाईगढ़।
एलोवेरा की खेती के नाम पर आठ करोड़ की ठगी करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में पाँच सालों से फरार चल रही एक शातिर महिला को अपनी गिरफ्त में लिया है। आपको बता दें कि टूण्डरी निवासी किरण साहू ने 30 जून 2019 को बिलाईगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसमें बताया गया था कि लीला वर्मा, अरुण वर्मा, अनिल कुम्बज और उमा वर्मा द्वारा एलोवेरा की खेती और रोजगार देने तथा जमा रकम पर प्रति माह 5% ब्याज देने का लालच दिया गया और आस-पास के गाँव के करीब 200 महिलाओं व अन्य लोगों से लगभग आठ करोड़ रूपये लेकर फरार हो गये हैं। फरार आरोपियों को पुलिस ने गुलमोहर कॉलोनी, थाना शाहपुर, भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया था किन्तु मामले की मास्टरमाइंड शातिर महिला लीला वर्मा फरार चल रही थी। भोपाल में ही छिप कर रह रही लीला वर्मा को अब पाँच साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।