बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दी फोन पर बधाई।
तहतक न्यूज/रायगढ़। जिले में प्रदूषण इस कदर बढ़ रहा है कि लोग अब अपने हर छोटे-बड़े खुशियों के मौके पर पौध-रोपण को महत्व दे रहे हैं क्योंकि, औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण पर रोकथाम के उपायों में एक मात्र सरल व कारगर उपाय है वृक्षारोपण,जिसे आज हर कोई अपना रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ के उभरते युवा नेता आकाश के जन्मदिन को इस वर्ष भी युवाओं ने बहुत धूमधाम के साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए रायगढ़ के स्टेशन चौक के डिवाइडर में वृक्षारोपण किया गया। आकाश शर्मा की राजनैतिक शुरुवात छात्र नेता के रूप में हुई थी आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में रायगढ़ के किरोड़ीमल शास.पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इसी तरह रायगढ़ के महापल्ली,जामगांव, पतरापाली, में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया एवं शहरी क्षेत्र के केवड़ाबाड़ी चौक, स्टेशन चौक, कोतरारोड़, में धूमधाम आतिशबाजी के साथ जन्मदिन मनाया गया। प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं के द्वारा आकाश शर्मा को फोन कर बधाई दी गयी जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी, तथा रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गयी।