तहतक न्यूज/गेरवानी। छत्तीसगढ़ में शिक्षा को लेकर राज्य शिक्षा विभाग बेहद गंभीर है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश छात्र-छात्राएं दसवीं /बारहवीं के बाद पढ़ाई करना अक्सर छोड़ देते हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों में उच्च शिक्षा के लिए उचित मार्गदर्शन व पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते जिसके कारण बच्चे अपने भविष्य को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते हैं। इन्हीं सब समस्याओं से निजात पाने राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज संकुल केन्द्र गेरवानी के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गेरवानी में समर कैंप के चतुर्थ दिवस 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित किया गया। राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर कैरियर काउंसलर श्रीमती अनुपमा तिवारी के द्वारा कैरियर मार्गदर्शन क्षेत्र के तैयारी के टिप्स दिये गये। छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एवं प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी हेतु प्री परीक्षा व मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी दिया गया। इसके बाद सभी छात्रों को 3R परीक्षा आयोजित कराया गया।छात्रों ने समर कैंप कैरियर काउंसिलिंग के स्कूल के स्टाफ से कैरियर के लिए कई प्रकार के प्रश्न किये जिसका समाधान काउंसलिंग मास्टर ट्रेनर अनुपमा तिवारी द्वारा किया गया। चतुर्थ दिवस के समर कैंप में हायर सेकेंडरी गेरवानी के प्राचार्य श्रीमती टी.सी.बाअ, संकुल केन्द्र गेरवानी के संकुल शैक्षिक समन्वयक भीखम सिंह सिदार, समिति के सक्रिय सदस्य श्री शशि कुमार भट्ट, एवं शाला के स्टाफ श्रीमती स्वाति तिवारी, श्रीमती अनामिका सिंह,श्रीमती अनुपमा तिवारी, श्रीमती भुवनेश्वरी साव, श्रीमती रेखा गुप्ता,श्रीमती पूजा पाण्डेय,श्रीमती जेमा किस्पोट्टा,श्रीमती विमला पूनम टोप्पो,श्रीमती आशा भगत,श्रीमती आशा यादव , श्रीमती सुषमा खलखो,उमाशंकर पाण्डेय,टीकम सिंह सिदार एवं सुन्दर लाल पटवा उपस्थित थे।
संकुल केन्द्र गेरवानी के अंतर्गत अन्य शालाओं में आज प्राथमिक शाला देलारी, प्राथमिक शाला गेरवानी, प्राथमिक शाला नवीन गेरवानी, प्राथमिक शाला शिवपुरी, प्राथमिक शाला पाली, माध्यमिक शाला देलारी एवं माध्यमिक शाला गेरवानी में पेंटिंग प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ गतिविधियां, एवं आस-पास के क्षेत्रों का एक्सपोजर विजिट कराया गया। संकुल समन्वयक भीखम सिंह सिदार द्वारा आज समर कैंप का अवलोकन किया गया।