
तहतक न्यूज/पूँजीपथरा-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
दुर्घटनायें कभी-कभार हों तो समझ में आती है और जब लगातार हों, वह भी बड़े उद्योगों में तो सवाल उठने लगते हैं। ऐसे ही कुछ गंभीर सवालों के कटघरे में जिले की एक प्रतिष्ठित कंपनी “सिंघल इंटरप्राइजेज” खड़ी नजर आ रही है, जहाँ शनिवार की दोपहर काम करने के दौरान हुए एक हादसे में दो कामगार बुरी तरह झुलस गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूँजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराईमाल स्थित सिंघल स्टील कंपनी में शनिवार की दोपहर फर्नेस लाइनिंग पेचिंग में लैंसिंग का काम चल रहा था। कंपनी के सुपरवाइजर फत्ते बहादुर सिंह (45 वर्ष) और इंद्रजीत कुमार यादव (35 वर्ष) बंद पड़े भट्टी में जमे मेटल स्लैग को लोहे से काटकर निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी अंदर का गर्म डस्ट उड़ने लगा जिसे रोकने के लिए पानी डाला तो काफी गर्म होने के कारण भाप प्रेशर के साथ निकला जिसकी चपेट में दोनों आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से वहाँ अफरा-तफरी मच गयी। हादसे की खबर मिलते ही प्रबंधन की ओर से प्लांट में प्राथमिक इलाज कर दोनों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ के एक निजी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद दोनों को रायपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आंखों में गर्म स्टीम घुसने की वजह से दोनों की ऑंखों पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों की स्थिति कितनी दुखद और गंभीर होगी। यदि जिम्मेदार अधिकारी सुरक्षा व सावधानी पूर्वक कार्य करवाते तो ऐसी दर्दनाक घटनाएं नहीं होतीं। इससे पहले भी इस प्लांट के फरनेस यूनिट में कई हादसे हुए हैं, जिसमें श्रमिकों की जान तक चली गयीं हैं, लेकिन सिंघल कंपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रही है। गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रहे लोग यहाँ दो वक्त की रोटी के लिए मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डाल कर बारह घंटे पसीना बहाते हैं तब कहीं जाकर उनका परिवार पलता है। दुर्भाग्य से कहीं उनके साथ कोई अनहोनी हो गयी तो परिजनों को चंद लाख देकर जिम्मेदारी से मुँह मोड़ लिया जाता है।
