
तहतक न्यूज/जांजगीर, छत्तीसगढ़।
पैसों की लालच का भूत जब सवार होता है तो वह ये नहीं देखता कि उसकी सवारी बालिग है या नाबालिग, उसे तो बस एक बन्दा चाहिए होता है जो किसी भी हद तक जा सके। जी हाँ, ऐसे ही धन के लालच में एक नाबालिग नौकर ने अपने ही मालिक से विश्वासघात कर साथियों के साथ मिलकर लाखों की लूट को अंजाम दे दिया। बता दें कि जिले के नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये लूट के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य आरोपी फरार है।
बताया जा रहा है कि व्यवसायी के दुकान से निकलने की जानकारी नाबालिग आरोपी ने दूसरे साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्टाग्राम मैसेज से सिंगल बेस्ट ऑफ लक से दिया था। पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चाकू को बरामद किया है। दअरसल, 6 सितम्बर को नैला में व्यवसायी अरुण अग्रवाल, कलेक्शन की राशि लेकर दुकान से घर जा रहा था। तभी रास्ते में 2 लोग आए और व्यवसायी को गिरा दिया, फिर चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं के कई मामलों में नाबालिगों के भी शामिल होने की बात सामने आती रहती है जोकि समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। नाबालिग जिसे नासमझ, नादान या अबोध की श्रेणी में माना जाता है, लेकिन अब वही मासूम हिंसा, बलात्कार, हत्या और लूटपाट जैसी जघन्य वारदातों में मास्टरमाइंड की भूमिका निभाए तो उसे क्या समझा जाय? कानून और समाज के बीच यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है।