
तहतक न्यूज/बीजापुर, छत्तीसगढ़।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया। बताया जा रहा है कि चट्टानपारा स्थित बाड़े पर आरोपी सुरेश चंद्राकर ने अवैध रूप से फार्म हाउस बना कर अतिक्रमण कर रखा था।

बता दें कि विगत 01 जनवरी 2025 को युवा तेज तर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी। पत्रकार हत्या मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को बीजापुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। आठ माह पूर्व पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर शव को बाड़े के सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था, जिसके आरोप में सुरेश चंद्राकर और उसके दो सहयोगी अभी जेल में सलाखों के पीछे आँसू बहा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में सनसनी फैल गयी थी। घटना के बाद पूरे पत्रकार समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों में गहरी नाराजगी व्याप्त थी। पत्रकारों ने आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ तत्काल और ठोस कार्रवाई की माँग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। यही वजह है कि जहाँ प्रशासन ने वनभूमि में बनाए गए प्लांट को पहले ही ध्वस्त किया था वहीं अब राजस्व और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बहरहाल, प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में संतोष के भाव देखे जा सकते हैं, हालाँकि बुलडोजर की यह कार्रवाई अतिक्रमण को लेकर थी, लेकिन सवाल अब भी कायम है कि पत्रकार मुकेश के हत्यारों को कठोर से कठोरतम सजा आखिर कब तक मिल पायेगी ?