
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
प्रदेश स्वस्थ मितानिन संघ एवं प्रशिक्षण कल्याण संघ के आव्हान पर चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदे को पूरा कराने तथा मितानिन कार्यक्रम का संचालन पुनः एनजीओ को नहीं दिये जाने के सम्बन्ध में मितानिनों द्वारा जिला कलेक्टर रायगढ़ को एक ज्ञापन सौंपा गया है।

बता दें कि मितानिन एवं मितानिन कर्मियों के संबंध में मोदी जी की गारंटी के तहत घोषणा पत्र में किए गए वायदे को अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिसे लेकर मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसलिटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनाँक 07/08/2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर हैं।

मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मन्त्री के नाम कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में वायदे पूरा करने एवं मितानिन कार्यक्रम का संचालन पुनः NGO को नहीं दिए जाने की माँग रखी गयी है। यही नहीं शासन इनकी मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं करती है तो प्रदेश स्तर पर मितानिनों द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव एवं चक्काजाम प्रदेश के 72000 मितानिनों द्वारा किया जाएगा।