
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर के प्रसिद्ध अस्पताल रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में भी ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया।

जिले के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजू अग्रवाल के रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल के प्रांगण में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर उनके पुत्र डॉ. अहर्निश अग्रवाल ने भारतमाता की विधिवत पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया और देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। ध्वजरोहण पश्चात् मिष्ठान्न वितरण कर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर डॉ. मल्लिका अग्रवाल, डॉ. आशुतोष अग्रवाल, डॉ. अलका डनसेना, डॉ. सुजीत दास एवं समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।
