





तहतक न्यूज/लाखा-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लाखा में भी ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाया गया।

79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच इन्द्र कुमार पंडा के नेतृत्व में समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम लाखा के पंचायत भवन सहित आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल एवं समलाई मंदिर प्रांगण में भारतमाता की पूजा-अर्चना कर देश की आजादी का प्रतीक तिरंगा ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए बड़े ही उत्साह से राष्ट्रीय पर्व मनाया।

इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों ने हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर पूरे गाँव में प्रभात फेरी निकाली और भारतमाता के जयकारे लगाए।

कार्यक्रम के दौरान दूसरे नये आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन किया गया वहीं और पंचायत भवन व स्कूल के बीच नव निर्मित दो चबूतरों का भी उद्घाटन ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति सरोज गुप्ता तथा जनपद सदस्य फूलमती धनवार ने फीता काट कर किया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के सादगी पूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में ग्राम के ही निवासी चेतन गुप्ता (रिटायर्ड सशस्त्र बल सैनिक) को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
