
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिले में प्रसिद्ध आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पीटल के डॉक्टर अहर्निश ने कूल्हे की हड्डी टूटने से असहाय 66 बरस की बुजुर्ग महिला का सफल ऑपरेशन कर न केवल उन्हें ठीक किया है, अपितु बुढ़ापे के कठिन स्थिति में नया जीवन दिया है।
दरअसल, शहर के चक्रधर नगर स्थित बोईरदादर के हिमालया हाइट्स में रहने वाली 66 वर्षीया डी. लक्ष्मी गत 5 जुलाई की शाम को घर में ही चक्कर खाकर गिर गयी थीं, जिससे उनके कूल्हे की दाहिनी हड्डी टूट गयी थी। डॉक्टर अहर्निश ने प्राथमिक जाँच में ही महिला के कूल्हे के दाहिने हड्डी टूटना बताते हुए ऑपरेशन की सलाह दी। परिवार की सहमति के बाद डी. लक्ष्मी का ऑपरेशन किया जोकि सफल रहा। बता दें कि कुछ साल पहले मरीज डी. लक्ष्मी की रीढ़ की हड्डी टूटी थी। दूसरी बार कंधे की भी हड्डी टूट गयी थी, दोनों बार डॉ.अहर्निश ने दवाई और व्यायाम की सलाह देकर ठीक किया। तीसरी बार घुटने की हड्डी और चौथी बार कलाई की हड्डी एवं पांचवीं बार 2024 में बाएं कूल्हे की हड्डी और अब छठवीं बार फिर से दाहिने कूल्हे की हड्डी टूट गई। इसे एक चमत्कार ही कहेंगे कि मरीज डी. लक्ष्मी 2 बार दवाई और व्यायाम, 4 मर्तबे डॉ. अहर्निश के द्वारा किए गए ऑपरेशन के बाद अब स्वस्थ्य हालत में सामान्य जीवन जी रही हैं।

मरीज और उनके परिजनों ने डॉ. अहर्निश को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। हम आभारी हैं, डॉ. अहर्निश अग्रवाल, डॉ. राजू अग्रवाल और पूरे स्टाफ की, जिनके आत्मीय सहयोग एवं उपचार की बदौलत हमारी माताजी जल्दी ठीक हो गयीं।