
तहतक न्यूज/पुसौर-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
जिले में कथित विकास और विस्तार के चक्रव्यूह में जहाँ आम जनता झुंझलायी हुई गुहार पर गुहार लगाये जा रही है, तो वहीं उद्योगपतियों के पाँचों उंगलियाँ न केवल घी में हैं बल्कि बीसों उंगलियाँ डूबी हुई हैं और सिर कड़ाही में है। जनता के विकास की आड़ में उद्योगों के लिए कहीं गरीब आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन से बेदखल किया जा रहा है, तो कहीं शासकीय जमीनों को कब्जा किया जा रहा है। कुछ ऐसे ही मामले की शिकायत आज कलेक्टर जनदर्शन में देखने को मिली। जगदम्बा ट्रेलर्स कंपनी के विस्तार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्राम बरमुड़ा के दर्जनों ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट रायगढ़ पहुँचे और जनदर्शन में आवेदन देते हुए जगदम्बा ट्रेलर्स के तबादला प्रकरण को निरस्त करने की पुरजोर माँग की।

दरअसल, रायगढ़ जिले के पुसौर के ग्राम बरमुड़ा में खेल मैदान, सामुदायिक भवन और लघु उद्यान की प्रस्तावित जमीन पर निर्मित पानी टंकी वाली सरकारी भूमि के पास जगदम्बा ट्रेलर्स कंपनी के विस्तार के लिए तबादला आवेदन पेश करने से वहां के लोगों में भारी आक्रोश है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नाम प्रेषित हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि हम सभी वार्ड क्रमांक – 4 (गोरखा, सराईपाली, बरमुड़ा) ग्राम बरमुड़ा के निवासी हैं। न्यायालय तहसीलदार पुसौर के द्वारा गत 6 जुलाई 2025 को ईश्तहार उद्घोषणा पेपर प्रकाशन प्रकाशित किया गया है कि शिव अग्रवाल पिता पूनमचंद अग्रवाल निवासी ग्राम जगदम्बा विला कोतरा रोड रायगढ़ के द्वारा आपके समक्ष हमारे ग्राम बरमुड़ा पटवारी हल्का नंबर 25 राजस्व निरीक्षक मंडल रायगढ़, तहसील रायगढ स्थित भूमि खसरा नंबर 194/2 रकबा 3.645 ह. भूमि को तबादला में लेने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। तबादला में ग्राम धनुहारडेरा प. ह. नं. 08 राजस्व निरीक्षक मण्डल नेतनागर तहसील पुसौर स्थित भूमि खसरा नं 1744, 17/12 रकबा क्रमशः 0.969, 0.032 हे. भूमि आवेदक के द्वारा दिया जा रहा है।

बरमुड़ा के बाशिंदों ने यह भी कहा कि हमारे ग्राम बरमुड़ा प.ह.न. 25 राजस्व निरीक्षक मंडल रायगढ़ तहसील रायगढ़ स्थित भूमि खसरा नं. 194/2 रकबा 3.645हे. भूमि में हमारे द्वारा वार्ड के विकास हेतु बच्चों के लिए खेल मैदान, सामुदायिक भवन, लघु उद्यान बनाना प्रस्तावित है। इसी सरकारी जमीन पर नगर निगम रायगढ़ द्वारा अमृत मिशन योजना अंतर्गत विशाल पानी टंकी निर्माण किया गया है, जिसका पानी हम सभी वार्डवासी उपयोग कर रहे हैं। आवेदक के द्वारा अपनी निजी हित के लिए इस प्रकार का कृत्य किया जा रहा है। सरकारी भूमि से कुछ ही मीटर दूर आवेदक का कंपनी जगदम्बा ट्रेलर्स के नाम से है। कंपनी के विस्तार हेतु आवेदक के द्वारा तबादला हेतु आवेदन पेश किया गया है। तबादला होने में हम सभी ग्रामवासियों को आपत्ति है। हम हमारे ग्राम बरमुड़ा प.ह.नं. 25 राजस्व निरीक्षक मंडल रायगढ़ तहसील रायगढ़ स्थित भूमि खसरा नं. 194/2 रकबा 3.645 हे. भूमि के बदले अन्य भूमि नहीं चाहते हैं। इसी खसरा नंबर में डीपापारा बरमुड़ा बस्ती बसा है, जहाँ शनि मंदिर और कबीर मंदिर बना है। ऐसे में तबादला प्रकरण को निरस्त करने की कार्रवाई करें।

अब आप समझ सकते हैं कि जिले में विकसित औद्योगिक घरानों के हौसले, इतने बुलंद हैं कि सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर भी ये गिद्ध दृष्टि जमाये हुए हैं। बहरहाल, बरमुड़ा वासियों ने वक्त रहते आपत्ति दर्ज कर सार्वजनिक हित की जमीन को अदला-बदली नहीं करने की माँग रख दी है। अब देखना लाजिमी होगा कि जन हितैषी युवा कलेक्टर मयंक समाजहित में क्या कुछ निर्णय लेते हैं?