तहतक न्यूज/दुर्ग।
प्रकाशपर्व दीपावली का उत्सव जहाँ देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है वहीं इस पर्व में आतिशबाजी का विशेष महत्व होता है। पटाखों के शौकीन जमकर आतिशबाजी करते हैं। दीवाली के मौके पर कहीं-कहीं आगजनी की घटनाएं भी देखने-सुनने को मिल ही जातीं हैं। ऐसे ही एक आगजनी की घटना में पाँच दुपहिए वाहन और एक सायकल जलकर खाक हो गयी हालांकि, कोई जन-हानि नहीं हुई।
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के सेक्टर 2 के सड़क 16 स्थित एक बिल्डिंग के नीचे आज तड़के सुबह भीषण आग लगने से कोहराम मच गया। इस अग्निकांड में तीन स्कूटी, दो मोटर सायकल और एक साइकिल जलकर खाक हो गई। आग की यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब पास के एक बीएसपी कर्मी ने ड्यूटी पर जाते समय नीचे जलती हुई गाड़ियों को देखा और तत्काल आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी तो वहाँ अफरा-तफरी मच गयी।
आग की खबर मिलते ही ऊपर बिल्डिंग में रह रहे कुछ लोगों ने कूद कर अपनी जान बचायी बाकि नीचे के लोग तत्काल बाहर निकले और आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच किसी ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी सूचित कर दिया। भिलाई इस्पात की फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ियां और साइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी। आग की लपटें आसपास के कई कमरों तक पहुंच गई जिससे आठ घरों को नुकसान हुआ है। नीचे लगे मीटर व बिजली के कनेक्शन वाले स्थान पर भी आग फैलने से शॉर्ट सर्किट के कारण पूरा केबल जलकर राख हो गया।
लोगों की मानें तो यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने के कारण हो सकती है। एक महिला ने बताया कि उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा सामने उसकी स्कूटी जल रही थी, उस समय नीचे लगे मीटर और कनेक्शन बोर्ड नहीं जले थे। निरीक्षण में आये विद्युत विभाग के लोगों का भी कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है या फिर किसी ने जानबूझकर शरारत की है। ऐसा भी हो सकता है कि लापरवाही पूर्वक पटाखे जलाने के दौरान कोई पटाखा अंदर घुस गया हो।
बहरहाल अचानक हुए इस आगजनी से लोग सकते में हैं और यहाँ दहशत का माहौल है।