पत्रकारिता पर प्रहार और पत्रकारों पर अत्याचार अब बर्दास्त नहीं की जाएगी..!
विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने राजधानी में की संयुक्त बैठक।
पत्रकारों के साथ होने वाले उत्पीड़न मामले की लड़ाई को लेकर 25 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुए एकजुट, बनी कमेटी।
पत्रकारिता संकल्प महासभा के लिए 2 अक्तूबर को होंगे सभी संगठन एक मंच पर।
तहतक न्यूज/रविवार/15सितम्बर 2024/रायपुर।
पत्रकार जो देश की सामाजिक और राजनैतिक व्यवस्था में अहम् भूमिका निभाते हैं जिन्हें देश का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है आज उनकी आवाज को बल पूर्वक दबाया जा रहा है। लोकतंत्र के हितों की रक्षा और अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में निकले पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, जानलेवा हमले और झूठे एफ.आई.आर. आम बात हो गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के 25 पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा 15 वरिष्ठ पत्रकार कल बीते शनिवार को राजधानी रायपुर में एकजुट हुए और पत्रकारों पर हो अत्याचार को लेकर गहन विचार विमर्श कर अपनी एकता का परिचय देते हुए आगामी 02अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन पत्रकारिता संकल्प महासभा के निर्णय पर अन्तिम मुहर लगायी है। इस सम्बन्ध में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गाँधी जयंती के दिन प्रदेश के लगभग चार हजार पत्रकार गाँधी मैदान में आयोजित पत्रकार संकल्प महासभा में शामिल होंगे और चर्चा परिचर्चा पश्चात् सभी पत्रकारों द्वारा मौन धारण करते हुए पैदल चलकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्रकारिता पर प्रहार और पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार तथा बीमा योजना व आवास योजना से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।
पत्रकारों के हक में 02 अक्टूबर को होने जा रहे पत्रकार संकल्प महासभा के लिए आज दिनाँक तक – पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त संघर्ष समिति, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन, छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़, वर्किंग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, मीडिया पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ, पत्रकार कल्याण महासंघ, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, द जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय संगठनों में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नीलिस्टस, प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस, प्रेस एंड मिडिया वेलफेयर एसोसिएशन, भारतीय पत्रकार महासंघ, अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एसोसिएशन तथा वर्किंग जर्नलिस्टस मिडिया काउंसिल ने समर्थन दिया है।