
तहतक न्यूज /रायगढ़।
अंतर्राष्ट्रीय नृत्य परिषद् पेरिस, फ्रांस का सदस्य अखिल नटराजम अंतर सांस्कृतिक संघ ( ANASS INDIA) नागपुर महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड परफॉर्मिंग आर्ट चैंपियनशिप एंड फेस्टीवल का आयोजन किया गया था जिसमें रायगढ़ की बेटी रूही शर्मा ने कत्थक नृत्य की एकल प्रस्तुति देकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस आयोजन में भारत देश के अलग अलग राज्यों के साथ सऊदी अरेबिया, कनाडा, यू एस ए, जर्मनी जैसे देशों के कला साधकों ने भी हिस्सा लिया था इस पूरे आयोजन एवम फेस्टीवल में रूही शर्मा ने कत्थक नृत्य की अदभुत कला का प्रदर्शन किया जिसमें सारे प्रतिभागियों के बीच में रायगढ़ की बेटी रूही शर्मा को आउटस्टैंडिंग परफार्मेंस के लिए नृत्यसाधना अवार्ड से सम्मानित किया गया।

रूही शर्मा आयत डांस एकेडमी की संचालिका और अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना गुरू तब्बू परवीन की शिष्या है। रूही शर्मा मात्र 9 साल की उम्र से ही गुरू तब्बू परवीन जी के सानिध्य में रहकर उनकी प्रेरणा से कत्थक नृत्य की बारीकियां सिख रही है एवम वर्तमान में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद में तृतीय वर्ष की छात्रा है।
रायगढ़ के बेलादुला भोलेनगर में रहने वाले संदीप शर्मा एवम अंकिता शर्मा की पुत्री रूही शर्मा सिस्टर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल बोईरदादर में कक्षा सातवीं की छात्रा है और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य में भी विशेष दक्षता रखती है। रूही शर्मा को 3 साल की छोटी उम्र से ही नृत्य के प्रति विशेष लगाव रहा है। नृत्य के प्रति विशेष रूचि के कारण ही माता पिता ने गुरू तब्बू परवीन जी के सानिध्य में रहकर कत्थक नृत्य की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया । रूही ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी गुरु एवम अपने माता पिता को दिया है। नृत्य के प्रति निष्ठा, कठिन परिश्रम और अपने गुरू तब्बू परवीन से मार्गदर्शन प्राप्त कर रूही शर्मा अबतक कोलकाता, पूरी, कटक, भुवनेश्वर, भिलाई, बिलासपुर, रायपुर, मथुरा वृंदावन, वाराणसी, दिल्ली, महाराष्ट्र एवम रायगढ़ चक्रधर समारोह जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुकी है और अनेकों सम्मान अपने नाम किया है। अपनी बेटी रूही शर्मा की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके पिता संदीप शर्मा कहते हैं की अंतराष्ट्रीय नृत्यांगना गुरू तब्बू परवीन जी का सानिध्य पाकर बेटी रूही शर्मा निश्चित ही अपने गुरू एवम रायगढ़ कत्थक घराना का नाम रोशन करेगी।