
तहतक न्यूज/रायगढ़।
शहर के बेलादुला में इंदिरा चौक और मानस चौक पर स्वागत द्वार तथा मेरीन ड्राइव केलो तट पर पचरी निर्माण व दशगात्र स्थल बनवाये जाने के लिए अनुशंसा हेतु महापौर को ज्ञापन सौंपा गया जिसे, प्राथमिकता देते हुए उन्होंने माँग को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि बेलादुला वार्ड क्रमांँक 21 केलो तट पर स्थित है, यहाँ बंगलापारा चक्रधरनगर एवं कसेरपारा दोनों वार्ड के निवासी नदी स्नान करने एवं मृत्यु होने पर सारे क्रियाकर्म नदी किनारे ही करते हैं किन्तु दशगात्र स्थल और स्नान घाट नहीं होने से कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। वार्डवासी चाहते हैं कि यहाँ पर्याप्त सुविधाएं हों। इनकी माँग है कि तट पर तीन पचरी, दशगात्र स्थल और इंदिरा चौक व मानस चौक पर एक-एक स्वागत द्वार तथा बंगला पारा (भैना पारा) में बने चौहान समाज सामुदायिक भवन को बदल कर सर्व समाज सामुदायिक भवन के नाम पर किया जाय ताकि सभी समाज के लोग इसका उपयोग कर सकें।
उल्लेखनीय है कि उक्त मांगों को लेकर बीते मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय कुमार दास के नेतृत्व में सरोज शर्मा, सुरेश नन्दे, राकेश राठौर, नवीन साहू सहित अन्य वार्डवासियों ने महापौर जीवर्धन चौहान से भेंट कर अनुशंसा के लिए उन्हें अपना आवेदन सौंपा जिसमें, माँग को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने आश्वासन दिया गया।