
तहतक न्यूज/पुसौर, रायगढ़।
जिस तरह आग में जल कर सब कुछ स्वाहा हो जाता है ठीक उसी प्रकार अग्नि से भी तेज क्रोध की ज्वाला इंसान को बर्बाद कर देती है। ऐसी ही गुस्से की आग में एक हँसता-खेलता परिवार तबाही की भेंट चढ़ गया। पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद में पति का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वह आपे से बाहर हो गया और ऐसा कुछ गलती कर बैठा जिसका परिणाम अब उसे और उसके परिवार को जीवन भर झेलना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 25 मार्च को पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्दा निवासी सुशील साव (35) का अपनी पत्नी सुशीला साव से पैसे को लेकर मामूली विवाद हो गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक उसका पति सुशील उसे बाजार से सामान लाने के लिए 500 रुपये दिया था जिसमें से उसने 250 रुपये का सामान खरीदा और बाकी बचे पैसे घर लौटने के बाद अपने पास रख लिए। रात करीब 8 बजे जब वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी, तभी सुशील साव ने बचे हुए पैसे मांगे। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि आवेश में आकर आरोपी ने खौलती हुए दाल के पानी को पत्नी के ऊपर फेंक दी, जिससे उसका चेहरा, गला और बायां हाथ बुरी तरह जल गया।
आहत महिला को परिजनों ने सीएचसी पुसौर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पति सुशील साव को तत्काल गिरफ्त में ले न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।
बहरहाल उक्त घटना से परिजन ही नहीं पूरे गाँव के लोग सकते में हैं, बात तह तक की करें तो आधुनिकता के इस दौर में कोई किसी से कम नहीं है। न तो पुलिस और कानून की सजा का डर है और ना ही ऊपर वाले की लाठी का खौफ है। आये दिन इस तरह की अवान्छनीय घटनायें सामने आ रही हैं जो मानव समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।