
तहतक न्यूज/घरघोड़ा।
नगरीय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की लहर चल रही है जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। विगत 20 फरवरी को, गांव की सरकार बनाने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से भाजपा समर्थित मुरलीधर राठिया, दो पत्ती छाप में वोट देने की अपील करते हुए गाँव-गाँव जाकर सघन जन संपर्क किया जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।

बता दें कि घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम छोटे गुमड़ा, बड़े गुमड़ा और बैहामुड़ा में डीडीसी प्रत्याशी मुरलीधर राठिया जब अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में निकले तो लोगों ने पुष्प माला से स्वागत किया और उन पर भरोसा जताते हुए विजय दिलाने का आश्वासन दिया। मुरलीधर राठिया इस क्षेत्र में समाजसेवी के तौर पर लोकप्रिय हैं, इसलिए मुरलीधर राठिया की क्षेत्र में पकड़ काफी मजबूत है, माना जा रहा है कि वे अपने प्रतिद्वद्वियों को पीछे छोड़ते हुए वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।

ग्राम छोटे गुमड़ा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल सांसद राधेश्याम राठिया ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी मुरलीधर राठिया को दो पत्ती छाप में मुहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य बनने की चाह रखने वाले मुरलीधर राठिया योग्य और कर्मठ उम्मीदवार हैं। क्षेत्र के विकास के लिए दो पत्ती छाप में मुरलीधर राठिया को ही वोट देकर भारी मतों से जिताएं।
देखें वीडियो –
उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी मुरलीधर राठिया की सहजता, सरलता और स्पष्टवादी विचार के धनी हैं और यही आचरण उन्हें लोगों के बीच लोकप्रिय बनाता है जोकि उनके जीत का आधार बनेगी। सुबह से लेकर रात तक धुआँधार जनसम्पर्क करने वाले और जनता की सेवा में हमेशा उपलब्ध रहने का दावा करने वाले मुरलीधर राठिया ने क्या कहा?आइये सुनते हैं –