
तहतक न्यूज/रायगढ़।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस तथा भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 41 के श्रीमती ननकी खड़िया ने आज निर्दलीय नामांकन फार्म भरा और 41 नंबर वार्ड के लिए एक मजबूत पक्ष के साथ अपनी दावेदारी पेश कर दिया है।

बता दें कि ननकी खड़िया ने पहले बीजेपी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने आशा खड़िया को टिकट दे दिया, जिससे वार्ड की जनता ने श्रीमती ननकी खड़िया को अपना पूर्ण समर्थन और आशीर्वाद देते हुए इनको निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। ननकी खड़िया ने पहले भी वार्ड की जनता के लिए कई सामाजिक कार्य किये हैं तथा व्यक्तिगत रूप से भी लोगों के दुख-सुख में हर संभव भागीदारी निभायी है जिसके चलते स्थानीय जनता में बेहद लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि जन सेवा में हमेशा तत्पर सरल स्वभाव और मिलनसार ननकी खड़िया को वार्ड की जनता का पूरा-पूरा समर्थन मिल रहा है और आज इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी का आवेदन भर कर दावेदारी पेश किया है।


फिलहाल नगरीय निकाय के इस चुनावी दंगल में दोनों खड़िया मजबूती के साथ आमने-सामने हैं और अब देखना ये है कि वार्ड क्रमांँक 41 की जनता का आशीर्वाद किसकी झोली में ज्यादा गिरती है आशा की या फिर ननकी की ?

