
तहतक न्यूज/रायगढ़।
पार्टी के जमीनी कार्यकर्त्ता जीवर्धन चौहान को पिछले 29 सालों के कार्य का ईनाम भाजपा से महापौर प्रत्याशी घोषित होने के रूप में मिला है।

प्रदेश के वित्त मंत्री और विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने नगर निगम रायगढ़ के लिए जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपनी दुकान पर चाय बनाते वीडियो जारी किया।

भारतीय जनता पार्टी के बहुप्रतीक्षित महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी आज जीवर्धन चौहान अपनी टपरी नुमा दुकान पहुंचे और चाय बनाकर बेची। सोशल मंच में जारी संदेश के साथ वीडियो जारी करते हुए ओपी ने कहा भाजपा ने चाय बेचने वाले, 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कभी चाय बेचा करते थे और अपनी योग्यता के दम पर आज देश के प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। संभवतः पार्टी ने यही सोच कर चाय वाले जीवर्धन चौहान को महापौर पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। फिलहाल जीवर्धन चौहान को बीजेपी से टिकट मिलने पर जनता की उम्मीद बढ़ी है कि केंद्र में चाय वाले मोदी सरकार की तरह रायगढ़ शहर में भी चाय वाले जीवर्धन सरकार बने तो रायगढ़ के विकास को कोई नहीं रोक सकता।
