तहतक न्यूज/रायगढ़।
जिले के ग्राम ननसिया के शासकीय हाई स्कूल से एक बहुत ही अच्छी और अनोखी खबर आयी है। ऐसा ही सराहनीय पहल सभी स्कूलों में हो तो शिक्षा के स्तर को अधिकतम ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।
आपको बता दें कि रायगढ़ से महज सात कि.मी. दूर ग्राम ननसिया के शासकीय हाई स्कूल में जहाँ समीपस्थ ग्राम छुहीपाली, केनापाली, अमलीभौना एवं सांगीतराई से बच्चे अध्ययन करने आते हैं। इस बार ठंड से बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इस बात को ध्यान में रख कर यहाँ पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालयीन कर्मचारियों ने मिलकर 50,000 रूपये एकत्र कर स्वेटर क्रय किया और अध्ययनरत सभी 170 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण किया है।
बढ़ते ठण्ड के प्रकोप से बचाने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण कर जहाँ सराहनीय पहल किया गया है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला है। ऐसे ही नेक कार्य अन्य स्कूलों में भी हों तो रायगढ़ के नालंदा परिसर में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के होनहार बच्चे नजर आएंगे।
गुरुजनों ने किया शानदार और अनुकरणीय पहल
Leave a comment
Leave a comment