💥बुजुर्ग महिला की टूट चुकी थी कूल्हे की हड्डी, डॉ. अहर्निश ने किया सफल ऑपरेशन
💥ऑपरेशन के दो दिन बाद ही चलने लगी 80 साल की वृद्ध महिला
तहतक न्यूज/रायगढ़।
जिले वासियों के लिए रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पीटल किसी वरदान से कम नहीं है, अस्थि रोगों से संबंधित जटिल ऑपरेशन के लिए मरीजों व परिजनों को अब बड़े नगरों की ओर रुख करना नहीं पड़ेगा और ना ही भारी-भरकम खर्च करनी पड़ेगी।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। एक बुजुर्ग महिला की घर में फिसल कर गिरने की वजह से कूल्हे की हड्डी टूट चुकी थी। जांच के दौरान उनके शरीर में खून की कमी भी पाई गई ।
80 वर्षीय मरीज का विपरीत स्वास्थ्य परिस्थिति में भी डॉ अहर्निश एवं रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम के द्वारा मरीज के कूल्हे की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया । दरोगा पारा निवासी सरोज गांधी पति शरद कुमार गांधी जो की बहुत ही बुजुर्ग महिला हैं उम्र अधिक होने की वजह से डॉक्टर अहर्नीश अग्रवाल द्वारा उनकी पूरी तरह से जांच करने के बाद उनके परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी गई । परिवार वालों की सहमति के पश्चात डॉ अहर्निश एवं रायगढ़ आर्थो हॉस्पिटल की सर्जिकल टीम के द्वारा मरीज की विपरीत स्वास्थ्य परिस्थिति में भी मरीज के कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल के द्वारा उनको एनेस्थीसिया दिया गया था। ऑपरेशन सफल रहा और दो दिन बाद ही सरोज गांधी ने स्वयं खड़े होकर चलना शुरू कर दिया। मरीज के परिजनों ने सोचा था कि अभी समय लगेगा लेकिन मरीज के इतनी जल्दी चलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस सफल ऑपरेशन के लिया डॉ. अहर्नीश को हृदय से धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि डॉ. राजू एवं डॉ. अहर्निश अग्रवाल के इलाज एवं ऑपरेशन से हम पूरी तरह संतुष्ट है।
उल्लेखनीय है कि अब रायगढ़ शहर में भी एक से बढ़ कर एक अनुभवी और कुशल चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं जिनमें अस्थि विशेषज्ञ डॉ. अहर्नीश की यह सफलतम ऑपरेशन उन्हें निश्चित ही और नये कीर्तिमान हासिल करने में मदद करेगी।