💥 बर्थडे पार्टी के नाम पर छात्राओं ने मनाई बीयर पार्टी..!शिक्षकों को भनक तक नहीं..!
💥मस्ती के झोंक में जब फोटो हो गयी वायरल तो मच गया हड़कंप।
तहतक न्यूज/मंगलवार/10सितम्बर 2024/बिलासपुर।
जिले के मस्तूरी क्षेत्र से अविश्वसनीय और चौंका देने वाली एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जान कर आप हैरान और परेशान ही नहीं बल्कि आपको अपने पैरों तले जमीन खिसकती नजर आएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भटचौरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विगत 29 अगस्त को कक्षा 12वीं की एक छात्रा का जन्मदिन मनाया गया था जिसमें हाई स्कूल के छात्राओं द्वारा क्लास रूम में ही जन्मदिन की पार्टी में केक के साथ नमकीन और बीयर के जाम छलकाये गये थे। इतना ही नहीं, इस मौज-मस्ती की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया। इस शर्मनाक हरकत की घटना के वायरल होते ही जहाँ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है तो वहीं अभिभावकों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षकों पर कई सवाल उठाये हैं। आपको बता दें कि विगत कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों में शिक्षकों को शराब के नशे में धूत्त रहने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं जिसका असर विद्यार्थियों पर उतरने लगा है।
ग्राम भटचौरा के सरकारी स्कूल में छात्राओं के इन घटिया हरकतों ने ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटनाक्रम की हकीकत की तह तक की बात करें तो जो तथ्य उभर कर सामने आ रहे हैं उससे यही आभास होता है कि आधुनिकता की दौड़ में पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण देश के भावी कर्णधारों को उजाला नहीं वरन अंधकार की ओर धकेल रहा है।