तहतक न्यूज/मंगलवार/20अगस्त 2024/ रायगढ़
धर्म व संस्कृति की नगरी रायगढ़ में प्राचीन काल से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। यहाँ के विश्वप्रसिद्ध जन्माष्टमी मेले में दूर-दूर से लोग आते हैं और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद उठाते हैं। इस अवसर पर शहर में लगने वाला मीनाबाजार 11अगस्त से सावित्री नगर मौदहापारा में प्रारम्भ हो चुका है और लोग बड़ी संख्या में पहुँच कर आकर्षण का केंद्र बने डीजनीलैंड मेले का लुत्फ़ उठा रहे हैं। मीना बाजार को अधिक आकर्षक बनाने के लिए किस्से और कहानियों की जलपरियों का अनोखा प्रदर्शन पहली बार इसमें शामिल किया गया है। शाम पाँच बजे से रात्रि दस बजे तक चलने वाले इस शो में फिलिपिन्स से आईं विदेशी जलपरियों द्वारा पानी में घंटों अपनी कला का प्रदर्शन दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मीना बाजार के संचालक हुमायूं अंसारी पहली बार रायगढ़ में मीनाबाजार लेकर आए हैं उनका कहना है कि लोगों का रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है, खासकर जलपरियां जो विदेशी कलाकार हैं वह दर्शकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। यह मीना बाजार 11अगस्त से शुरू हो चुका है जो कि आगामी 11 सितंबर तक जारी रहेगा।