तहतक न्यूज/शुक्रवार/16 अगस्त 2024/रायगढ़ :
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ आन, बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जिला रायगढ़ ने भी आजादी के 78 वें दिवस को बड़े ही उत्साह पूर्वक कई विद्यालयों एवं भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर सफल बनाया जो कि माननीय प्रदेशाध्यक्ष डॉ जतिंदर पाल सिंह द्वारा आदेशित जिले के सभी पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं वालंटीयर्स का विशेष योगदान सराहनीय रहा। जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम द्विवेदी के द्वारा बोईरदादर शासकीय विद्यालय एवं भूपदेव शासकीय प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनको प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इसके अलावा आनंद मार्ग विद्यालय एवं बोईरदादर शासकीय प्राथमिक शाला में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के जिला महासचिव संजय कुमार दास के द्वारा बच्चों को सेव, बुंदी, मिठाई एवं चाकलेट वितरण किया गया तथा बोईरदादर शासकीय प्राथमिक शाला, व बेलादुला शासकीय प्राथमिक शाला में चेतन देवांगन जी द्वारा तिरंगा झंडा, तिरंगा बैच, एवं चाकलेट दिया गया इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से परिणीत करने में श्रीमती प्रमिला सिंह बैस, श्रीमती रेखा सिदार, श्रीमती विभा शर्मा, श्रीमती गायत्री ठाकुर श्री धर्मेश सिंह तोमर, सुरेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश आदित्य, बालब्रह्मचारी यादव, कन्हैयालाल यादव, राधे कुमार राणा, विनोद कुमार डनसेना एवं जिला सह सचिव विवेक सिंह बैस का पुर्ण सहयोग रहा।