तहतक /पुसौर। पढ़ाई के दिनों में ज्यादातर बच्चे तनाव में रहते हैं लेकिन जैसे ही गर्मी की छुट्टी आती है मानो उन्हें खुशियों का खजाना मिल जाता है और उनका ध्यान खेलकूद की ओर बढ़ जाता है। ऐसे में ग्रीष्मावकाश में बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों/ शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े रहने तथा विभिन्न क्रियाकलापों से उनके मनोरंजन के साथ साथ समय का सही सदुपयोग करने के लिए शासन ने शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किया है। इस तारतम्य में पुसौर विकासखंड के संकुल केंद्र छपोरा में 11 जून से समर केम्प का आयोजन किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं संकुल प्राचार्य विजय कुमार साव व संकुल शैक्षिक समन्वयक मायाराम गुप्ता के विशेष सहयोग एवं शाला विकास समिति के सहयोग से शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला छपोरा, में प्रतिदिन बच्चों को विभिन्न क्रियाकलापों व गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता रहा, जिसमे मुख्य रूप से प्रतिदिन प्रातः 7.00 बजे से 15 मिनट योग अभ्यास, 15 मिनट का बालिकाओं हेतु कराटे का अभ्यास, 15 मिनट नैतिक एवं शारीरिक शिक्षा ,30 मिनट कंप्यूटर शिक्षा, 30 मिनट पुस्तक वाचन, 15 मिनट सांस्कृतिक कार्यक्रम, 30 मिनट सामूहिक गतिविधियों के साथ साथ प्रतिदिवस अलग अलग गतिविधि जैसे कविता, कहानी, मेहंदी, नृत्य,गायन,वेश-भूषा,ड्राइंग पेंटिंग,चित्रकला, रंगोली का आयोजन कर बच्चों के समर कैंप को और भी आकर्षक बनाया जाता रहा। माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख गंगाराम प्रधान, प्राथमिक शाला के संस्था प्रमुख अल्का मिश्रा के साथ साथ सभी शिक्षकों विनय मोहन पटेल,परमानंद शर्मा, अमृत कुंवर पटेल,यशवंत गुप्ता का समर कैंप में विशेष योगदान रहा। इस विशेष कार्यक्रम में गांव के ही उच्च कक्षाओं में पढ़ रहे छात्र /छात्राओं कैलासिनी भोय,अर्चना गुप्ता,अन्नपूर्णा गुप्ता, प्रीति प्रधान,अनिता गुप्ता के साथ साथ शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनेश्वर प्रधान तथा सभी सक्रिय सदस्यों ने भी विशेष भूमिका निभाई। सब के साथ और सहयोग से सात दिवसीय समर कैंप के प्रथम चरण का समापन 17 जून को बड़े ही धूमधाम से किया गया। सात दिवसीय समारोह के अन्तिम दिन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी किया गया था तथा सभी बच्चों के लिए प्रति दिवस स्वल्पाहार के साथ साथ शरबत पानी पिलाने की भी व्यवस्था रखी गयी थी। समर कैंप का द्वितीय चरण शासन के निर्देशानुसार आगामी दिनांक से पुनः प्रारंभ किया जायेगा।