
तहतक न्यूज/खरसिया-रायगढ़, छत्तीसगढ़।
कहने को आजादी के 78 साल बीत गए, कई सरकारें आयीं और गयीं, आम नागरिकों के सुविधा, न्याय और सुरक्षा के लिए कई नीति नियम व कानून बनाये गए, लेकिन आज भी एक आम इंसान अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। मामूली विवाद और रंजिश वश कोई भी कहीं भी किसी के भी घर घुस कर खूनी वारदात को अंजाम दे रहा है। उसे पुलिस, कानून और सजा का तनिक भी भय नहीं है। ऐसे ही एक दिल को दहला देने वाली घटना की तस्वीर सामने आयी है, जिसमें एक सिरफिरे युवक द्वारा पड़ोसी के घर घुसकर बुजुर्ग व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरपाली निवासी रत्थूराम पटेल (70 वर्ष) के घर उसके पड़ोसी भीखम पटेल (25 वर्ष) बीते मंगलवार शाम साढ़े चार बजे घर घुसकर रत्थूराम और उनकी बेटी खीरबाई (45 वर्ष) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी, जबकि उनकी पत्नी फोटो बाई (80 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक के पुत्र रमेश पटेल (40 वर्ष) की मानें तो ने आरोपी रायपुर में काम करता था और पिछले कुछ दिनों से गांव में ही अपने नाना के यहां रह रहा था। वह झगड़ालू प्रवृत्ति का है और गुस्से में आकर कई बार पड़ोसियों से अक्सर झगड़ा किया करता था।
शिकायत पर खरसिया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 585/25 धारा 103(1), 117(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भीखम पटेल को तत्काल हिरासत में लिया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी से ग्राम वासियों ने राहत की साँस ली है, परन्तु दहशत का वातावरण बना हुआ है। भय है कि कहीं जमानत में छूटने के बाद गाँव में फिर कोई ऐसा कांड न कर दे।

