
💥 चिराईपानी रिंकू ढाबा के पास बस व ट्रक की जोरदार टक्कर।
💥 बस ड्राइवर कट मारने की मस्ती में तो ट्रक ड्राइवर शराब और गांजे की धुन में।
💥ढाबों, गैरेजों के पास ट्रकों की अवैध पार्किंग, वाहन चालकों को निकलने में होती है परेशानी
तहतक न्यूज/रायगढ़, छत्तीसगढ़।
रायगढ़-घरघोड़ा मुख्यमार्ग में चिराईपानी के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। आमने-सामने की जोरदार टक्कर में जहाँ आधे दर्जन यात्री घायल हो गए, वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि यात्री बस रायगढ़ से कापू जा रही थी। लगभग बारह बजे के आसपास बस जैसे ही चिराईपानी स्थित रिंकू ढाबा के पास पहुँची तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी। इस जबरदस्त टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। भयावह हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जिसमें बस चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है।
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

रायगढ़-घरघोड़ा हाईवे जिसे लोग मौत का सफर के नाम की उपमा देते हैं, आये दिन यहाँ दुर्घटना का तांडव देखने को मिलता है। आज फिर ट्रक और बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी। इस मार्ग पर निरंतर हो रहे हादसों के कारणों की तह तक की बात करें तो अक्सर देखा गया है कि कुछ बस चालक गंतव्य तक पहुँचने की जल्दी में कट मारते हुए तेज रफ्तार चलाते हैं और ओवरटेक करते हैं। वहीं ट्रक चालक भी ज्यादा ट्रीप के चक्कर में ओवर स्पीड चलाते हैं। यही नहीं, डीजल बचाने के लिए ढाल में न्युट्रल कर देते हैं जिससे मौके पर वाहन अनियंत्रित हो जाती है और दुर्घटना का कारण बनती है। दूसरी बात ये है कि जगह-जगह ढाबे और गैरेज खुल गए हैं जिसके आसपास दोनों साइड में ट्रकों की लाइनें लगी रहती हैं।
आपको बता दें कि जहाँ यह दुर्घटना हुई है वहाँ चौबीस घंटे वाहन खड़े रहते हैं, ऊपर से खतरनाक मोड़ भी पड़ता है, ऐसे में चालकों को यहाँ से गुजरने में खतरा का हमेशा भय बना रहता है। सवाल उठता है कि जिले की यातायात पुलिस हेलमेट, मॉडिफाई सायलेंसर व सीटबेल्ट को लेकर चालान काटने को जितनी आतुर रहती है उतनी ही सक्रियता सड़क किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग पर चालानी कार्यवाही क्यों नहीं दिखाई देती है?
