
तहतक न्यूज/रायपुर, छत्तीसगढ़।
क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल-डीजल का अवैध कारोबार करने वाले रिंग रोड नंबर 3 पर पिरदा चौक और टेकारी चौक स्थित दो अलग-अलग यार्ड पर छापा मारा। इस कार्रवाई में जहाँ लगभग 44 लाख रूपये कीमत के पेट्रोल व डीजल जब्त किया है, तो वहीं 9 आरोपियों को पकड़ा है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी के विधानसभा थाना इलाके में पेट्रोल-डीजल की चोरी की अवैध रूप से चल रहे कारोबार को लेकर बीते दिनों न्यूज कवर कर मिडिया कर्मियों ने खबर चलाई थी, जिसके कारण चोर ने फोन कर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात की जानकारी विधानसभा थाना प्रभारी को देने पर खाद्य विभाग में शिकायत करने की सलाह दी। थाना प्रभारी के इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के बाद पत्रकार ने वरिष्ठ अधिकारियों की इसकी जानकारी दी, जिसे गंभीरता से लेते हुए रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
सशक्त नियम-कानून होने के बावजूद भी प्रदेश में महामारी की तरह बढ़ते भ्रष्टाचार पर आम जनता के मानस पटल पर कई सवालिया निशान उभरने लगे हैं। इस मामले में बात तह तक की करें तो राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार का बेखौफ होना कहीं न कहीं मैदानी स्तर के जिम्मेदारों की संलिप्तता को उजागर करता है। अब तो आलम यह है कि मामले की जानकारी जब तक उच्च अधिकारियों तक न पहुँचाई जाय तब तक कोई कार्यवाही होती ही नहीं। ऐसे अवैध धंधे पनपते ही रहेंगे। आखिर मैदानी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी केवल शो पीस बन कर क्यों रह गए हैं? जबतक उच्चाधिकारी नहीं कहेंगे तब तक क्या ये अपने स्तर पर कार्यवाही नहीं करेंगे?