
तहतक न्यूज/रायगढ़।
शहर के जाने-माने अस्पताल रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजू अग्रवाल ने सर्परक्षक समिति को सेफ्टी शूज और स्नेक ग्लव्स उपहार स्वरुप भेंट प्रदान कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

आपको बता दें कि सर्प रक्षक समिति एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ पिछले कई सालों से सर्प मित्र के रूप में सफलता पूर्वक कार्य करते आ रही है। इनके इस निःस्वार्थ सेवा कार्य से न केवल सर्प और अन्य जीव-जंतुओं की जानें बचती हैं अपितु मानव समाज भी सुरक्षित रहता है और पर्यावरण भी।
इन्हीं सब बातों से प्रभावित डॉ. अग्रवाल समय-समय पर समिति के साथ बैठक कर उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं और उनके मनोबल को निरंतर ऊँचा बनाये रखने का कार्य करते हैं। इसी तारतम्य में रामनवमी के शुभ अवसर पर इन्होंने पूरी टीम को सेफ्टी शूज और स्नेक ग्लव्स भेंट स्वरुप प्रदान किये। यह पुनीत कार्य न केवल समिति के कार्यों को और अधिक सुरक्षित बनाएगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज के हित में कार्य करने वालों के पीछे मजबूत समर्थन और प्रोत्साहन भी मौजूद है।

उनकी यह सोच और सहभागिता समिति के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। इस पहल से रेस्क्यू टीम का मनोबल निश्चित रूप से और बढ़ेगा। सर्प रक्षक समिति ने डॉ. राजू अग्रवाल का हार्दिक आभार और धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल, डॉक्टर मल्लिका अग्रवाल. सहित सर्परक्षक एनिमल रेस्क्यू टीम रायगढ़ से विनितेश तिवारी, लोकेश मालाकार, जयप्रकाश यदु, रवि मिरि, सुमित बेहरा, जय नारायण खर्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी और किशन धर्मा मौजूद थे।