💥पति करता था आये दिन गाली-गलौच और मारपीट..!
💥आशिक के साथ मिलकर रची थी साजिश, चार लाख की सुपारी देकर पति की करायी हत्या..।
तहतक न्यूज/सोमवार 16 सितम्बर 2024/बिलासपुर।
जिले के तोरवा थाना क्षेत्र से झकझोर देने वाली एक ऐसी घटना की खबर आई है जिसमें पत्नी ने सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढेका बाईपास रोड के पास पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जाँच से मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई।संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर ,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से कड़ाई से पूछताछ करने पर जो सच्चाई सामने आई वो बेहद चौंकाने वाली थी। पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरे को देवेंद्र आये दिन मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई तथा चार लाख रुपए की सुपारी देने की बात कही। आशिक दीपक महिलेश्वर के कहने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर तीनों साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड से मृतक देवेंद्र के गले में वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सवाल उठता है कि हवस और चंद रुपयों के लालच में पड़ कर इंसान क्यों इतना हैवान हो जाता है जबकि सब को मालूम है कि एक न एक दिन पकड़े जायेंगे।