तहतक न्यूज/रायगढ़। बीते बुधवार की रात तकरीबन साढ़े नौ से दस बजे के बीच एक पेट्रोल पम्प पर हुए मारपीट की घटना से आम जन मानस के मन में भय का वातावरण बना हुआ है। हालांकि चाक-चौबंद पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से सभी आरोपी धर दबोचे गये।
दरअसल पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारंगढ़ मुख्यमार्ग में तूपकधार स्थित सिद्धि फ्यूल पेट्रोलपम्प में स्कार्पिओ (CG13AA 9450) से पहुंचे पाँच-छह लोगों ने वहाँ मौजूद एक कर्मचारी से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। रूपये नहीं देने पर गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आये अन्य लोगों के साथ भी हाथ- मुक्के और लात-घूंसों से मारपीट कर उत्पात मचाते हुए फरार हो गये।
सूचना मिलते ही रायगढ़ पुलिस हरकत में आयी और पुसौर टी.आई. रोहित बंजारे दल-बल सहित मौके पर पहुँच जाँच-पड़ताल करते हुए तत्काल छापेमारी कर पाँच आरोपी मंशाराम जाटवार, कलेश्वर जाटवार, लखेश्वर निराला, भोला जाटवार, वीरेंद्र निराला और एक अपचारी बालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है।
💥कितनी खतरनाक हो चुकी है शराब की तलब
शराब का नशा जब सिर चढ़कर नाचने लगता है तो शराबी किसी भी अपराध को अंजाम देने से नहीं हिचकता। यही वजह है कि इन आरोपियों को जब नशा कम लगने लगा तो शराब की तलब महसूस हुई और खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो सीधे पेट्रोलपम्प पहुँच गये और रुपयों की मांग की। मना करने पर इनका पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया और मारपीट बलवा जैसे अपराध को अंजाम दे डाला। हालांकि हवालात की हवा में इनका नशा काफूर हो चुका होगा और वे अपनी इस करतूत पर आँसू बहा रहे होंगे।
💥न कानून का डर है और न पुलिस का भय
मारपीट, लूटपाट, चाकूबाजी, गाली-गलौज और गुंडागर्दी जैसी वारदात आये दिन देखने और सुनने को मिल रही है। सवाल उठता है कि लोग जानबूझ कर ऐसी आपराधिक हरकत क्यों करते हैं जबकि सभी को मालूम है कि आखिर में सब पकड़े जायेंगे। फिर भी अपराध को अंजाम देते हैं।
💥दहशत का है माहौल
आम जन मानस में असुरक्षा की भावना को बल मिल रहा है। आये दिन अपराध हो रहे हैं। पुलिस भी मुस्तैदी के साथ अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है परन्तु कमी के बजाय वारदात की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आम जनता को घर से बाहर निकलने में या फिर अपने दिनचर्या के काम में एक तरह से असुरक्षा की भावना महसूस हो रही है।
पुलिस और मवालियों के बीच चल रही आँख मिचौली देख आम जनता में दहशत का माहौल
Leave a comment
Leave a comment