
तहतक न्यूज/ एटा, उत्तरप्रदेश।
वर्तमान समय में क्रोध इतना हावी हो गया है कि इस पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल ही नहीं असंभव सा हो गया है। मामूली कहासुनी में देखते ही देखते लोग एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन जाते हैं और हत्या जैसे गंभीर वारदात को अंजाम दे बैठते हैं, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक दलित युवक को मामूली विवाद पर गोली मार दी गयी। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव की स्थिति बन गयी है, यहाँ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

दरअसल यह घटना उत्तरप्रदेश के एटा के जलेसर कस्बे की है। मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, दूसरे दिन मेडिकल स्टोर पर बैठे दलित युवक अनिल कुमार को आरोपी दिनेश यादव ने गोली मार दी जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गोली लगने की खबर जंगल में लगे दावानल की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी और दलित समाज के लोग आक्रोशित हो उठे तथा मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश यादव को घटना स्थल से तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गयी है।
देश में बढ़ते इस तरह के आपराधिक घटनाओं के तह तक की बात करें तो आम जनमानस में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। कब, कौन, क्या कर दे किसी का कोई भरोसा नहीं। उलझना मतलब, मौत को दावत देने से कम नहीं है।