लैलूंगा। जिला मुख्यालय रायगढ़ से लगभग 90 कि.मी.दूर लैलूंगा विकासखंड के राजपुर स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति (मर्यादित) राजपुर पंजीयन क्र. 101 में पदस्थ पदाधिकारियों का आये दिन किसी न किसी विषयों को लेकर विवादों में रहना तथा हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहना उनकी फितरत में शुमार है। यह आज की ही बात नही विगत पिछले कई सालों से धान खरीदी में व्यापक भ्रष्टाचार एवं धांधली करना एवं फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर राशि आहरण करना आदि तमाम तरह के दर्जनों प्रकरण को लेकर स्थानीय समाचार पत्र पत्रिकाओं तथा टीवी चैनलों व सोशल मीडिया पर खबरों में सुर्खिया बनी रहती है । किन्तु इसे विडंबना ही कहेंगे कि शासन प्रशासन के कान में जूँ तक नहीं रेंगती। रेंगती भी है तो कार्यवाही के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति, और नतीजा वही ढ़ाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हो जाती है। जहाँ चाँदी के जूतों की चमक के आगे कर्तव्य परायणता और ईमानदारी का रंग फीका पड़ जाता है और दोषियों को बख्श दिया जाता है वहीं इसका खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ता है।
अब एक बार फिर से,धान खरीदी खरीफ सीजन वर्ष 2023-2024 में राजपुर धान उपार्जन केन्द्र में 4,500 क्विंटल से अधिक धान की बोगस खरीदी होने की बात सामने आ रही है । जिसे लेकर राजपुर धान खरीदी केंद्र के क्म्पयुटर ऑपरेटर सह प्रभारी प्रबंधक सलीम भगत, फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग और बारदाना प्रभारी आकाश भगत ने रायगढ़ जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर फर्जी धान खरीदी करने वाले लिपिक दर्शन साव को दोषी बताते हुए, उसके ऊपर एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग की गयी है जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की जाँच टीम लगातार जाँच कर रही है और कई चौकाने वाले खुलासे होने लगे हैं । कई किसानों के द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है कि उनके खाते में दर्शन साव द्वारा अधिक धान खरीदी किया गया है और उसके एवज में रूपये को निकालवा मांगकर ले गया है । बात यहीं खत्म नहीं होती दर्शन साव जो राजपुर धान खरीदी केंद्र से धान खरीदी के लिए आए नए बारदाना में भी भारी भ्रष्टाचार किया है । जिसका खुलासा दर्शन साव के पड़ोसी के घर के लोग करने लगे हैं जहाँ भारी संख्या में नये बारदना को दर्शन ने राजपुर मण्डी से चोरी करके सेतराम राठिया के घर में छुपाकर रखा है। लगभग 11 – 12 हजार नए बारदानों को गायब करके रखा हुआ है जिनमें से लगभग 2 हजार से अधिक बारदाना दर्शन साव के पड़ोसी के घर में देखा गया है जिसे रात के समय धान खरीदी केंद्र राजपुर से मारुती कार में भरकर लाया है । बाकी बारदाना भी उसी के घर और हितबद्ध लोगों के पास होने की बात कही जा रही है । बहरहाल, इस बात की लिखित शिकायत फड़ प्रभारी मुरलीधर नाग द्वारा थाना लैलूंगा में किया गया है और अब यह देखना लाजिमी होगा कि शिकायत के बाद जाँच में क्या कुछ सामने आता है? यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो सवाल उठता है कि क्या पूर्व की भांति दोषी को बख्श दिया जायगा या फिर उसके विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही की जायगी ।
राजपुर सोसायटी के लिपिक द्वारा चोरी कर रखे हजारों बारदाने की खुली पोल
Leave a comment
Leave a comment