रायगढ़। नशे का भूत जब इंसान के सिर पर सवार होता है तो वह सोचने समझने की क्षमता खो बैठता है और आवेश में आकर ऐसी गलती कर बैठता है जो समाज के लिए घातक साबित होता है। ऐसा ही एक अचंभित और लोगों में दहशत पैदा कर देने वाला एक मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम जांजगीर निवासी सुरेश सिदार पिता स्व. सुदर्शन सिदार उम्र 27 वर्ष आदतन शराबी है, बीते शुक्रवार दोपहर को गाँव के ही एक युवक शनि सिदार के साथ झगड़ा हुआ था फिर रात लगभग साढ़े आठ बजे शनि सिदार के घर आया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। पैसे नहीं देने पर गाली गलौच करते हुए घर से टांगी लाकर शनि के पीठ पर अचानक वार कर दिया।
इस बीच घर के लोग बीच बचाव कर डायल 112 को घटना की सूचना दिये। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद आहत को रायगढ़ अस्पताल रिफर किया गया। पीड़ित की बहन प्रिया सिदार की रिपोर्ट पर आरोपी सुरेश सिदार के खिलाफ पुलिस ने भा.दं.वि. की धारा 294, 506, 323, 327 तथा बाद में धारा 307 विस्तारित कर आरोपी को ग्राम जांजगीर के फिटिंग पारा से गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया है।
मानव समाज में अनावश्यक दहशत पैदा करने वाली इस घटना की तहतक में सच्चाई की बात करें तो वर्तमान में नशे की लत इस कदर बढ़ चुकी है कि इंसान कब हैवान और शैतान बन जाय कुछ कहा नहीं जा सकता! कोई भी कुछ भी कर सकता है। आम जन मानस में असुरक्षा की भावना बलवती होती जा रही है।
शराब के लिए हैवान बना इंसान
Leave a comment
Leave a comment