
तहतक न्यूज /सरिया, छत्तीसगढ़।
सर्प के डसने से लोगों की मौत की खबरें अक्सर देखने, सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन अजगर ने किसी इंसान की जान ले ली हो तो यह खबर चौंकाने वाली है। अजगर डसता नहीं है, इसलिए लोग इसे हल्के में ले लेते हैं और इससे सावधानी रखने के बजाय लापरवाही बरतते हैं। आज के सुरक्षित माहौल का आदी इंसान की मौत का कारण यदि अजगर हो तो यह स्तब्ध कर देने वाली बात होगी। जी हाँ, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाली घटना सरिया थाना क्षेत्र में घटित हुई है, जिसमें दिशा-मैदान के लिए तालाब गए एक युवक पर अजगर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पहुंच कर उसे अजगर के चंगुल से छुडाया और इसकी सूचना पुलिस को दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम छेवारीपाली निवासी मिथिलेश सिदार पिता सुभाष सिदार (36 वर्ष) मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए गांव के टार तालाब गया था, इस दौरान जब वह तालाब के पास पहुंचा तभी एक विशाल अजगर उसके दोनों पैर को लपेट लिया और उसे खींच कर तालाब के अंदर ले जाने लगा, इससे उसने शोर मचाना शुरू किया, जिससे आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण उसकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो अवाक रह गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर चुकी थी। तालाब में घुसकर जब उसे बाहर निकाला, तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि उक्त तालाब में मात्र ढाई-तीन फीट ही पानी था।
इस संबंध में छेवारीपाली के ग्रामीणों की मानें तो उक्त टार तालाब लगभग 8/9 एकड़ में फैला हुआ है, जहां काफी समय से एक अजगर रहता है। हालांकि अभी तक वह किसी पर हमला नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को सुबह अचानक उसने मिथलेश सिदार पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि उक्त अजगर को यहां से रेस्क्यू कर दूसरे जगह छोड़ा जाए, नहीं तो इस तरह के हादसे होते रहेंगे। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल बन गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त युवक सर्प मित्र भी था, ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में एक बार सर्प पकड़ने के दौरान उसे नाग सर्प डस लिया था, लेकिन उपचार के बाद स्वस्थ हो गया था। परिवार में वह एक मात्र अकेला कमाने वाला था। उसके चार साल का बेटा और उसकी पत्नी के सामने जीवन-यापन के लिए अब बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
